Haryana

हिसार: मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

चोरीशुदा मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी।

हिसार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

पुलिस के अनुसार पाबड़ा निवासी ललित उर्फ लालू व खेदड़ निवासी सुशील उर्फ शीलू ने इस वर्ष 22 जनवरी की रात को सेक्टर 1-4 कम्युनिटी सेंटर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी की थी। मुख्य सिपाही जयबीर ने बुधवार को बताया कि थाना एचटीएम में योग नगर निवासी सुरजीत ने सेक्टर 1-4 कम्युनिटी सेंटर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि 22 जनवरी की रात को वह सेक्टर 1-4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में शादी में गया था और मोटरसाइकिल कम्युनिटी सेंटर के गेट पर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ललित उर्फ लीलू और सुशील उर्फ सीलू आपस में दोस्त है। ललित उर्फ लीलू किराए की पिकअप गाड़ी चलाता है। 22 जनवरी को सुशील उर्फ सीलू सेक्टर 1-4 स्थिति कम्युनिटी सेंटर में वेटर के काम के लिए आया था और ललित उर्फ लीलू भी उसके साथ था। वहां से इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी किया।

पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने नई ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिल और बरामद की हैं। आरोपी ललित उर्फ लीलू ने ये चोरीशुदा मोटरसाइकिल राजस्थान निवासी एक व्यक्ति से 4-4 हजार रुपये में खरीदी हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की आगामी जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर/सुमन

Most Popular

To Top