Uttrakhand

लोस चुनाव को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी, बढ़ी सुरक्षा

लोस चुनाव को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी, बढ़ी सुरक्षा 

देहरादून, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी लोकसभा चुनाव समुचित ढंग से कराने को लेकर गुरुवार को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी देहरादून नीतू भंडारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने एयरपोर्ट पर सुरक्षा की तैयारियां परखी और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डिप्टी कमांडेंट एनपीएस मंग ने बताया कि निर्वाचन के लिए मानक प्रचालन प्रकिया (एसओपी) बनाई जा चुकी है। आयकर विभाग की तरफ से नामित अधिकारी एयरपोर्ट पर निर्वाचन संबंधी कैश अथवा बहुमूल्य धातु के पकड़े जाने पर उनका सहयोग करेंगे। वाणिज्यिक हवाई अड्डों के लिए एटीसी चार्टेड विमान या हेलीकॉप्टर के लैंडिग संबंधी ट्रेवल प्लान राज्य के सीईओ एवं जिले में डीईओ को यथाशीघ्र अधिमानत आधा घंटा पहले सूचित करेंगे।

एटीसी ऐसे सभी चार्टेड विमानों के लैंडिंग, उड़ान भरने, यात्रियों की संख्या, माल सूची, रूट प्लान का रिकार्ड रखेंगे। इसकी सूचना विमान लैंड करने के तीन दिन के भीतर सीईओ एवं डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। छूट प्राप्त विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त व्यक्तिगत सहायक, सहायकों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के उपरांत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात एफएसटी व एसएसटी टीम को एक दिन के लिए अस्थाई वीआईएस प्रदान किया जाएगा।

जल्द मिलेगी हेलीकॉप्टर के परिचालन संबंधी दरों की जानकारी-

उत्तराखंड नागरिक उडड्यन विकास प्राधिकरण दून हेली ड्रोम रोड देहरादून के सहायक कार्यकारी अधिकारी डीएन सरस्वती ने बताया कि वे सिंगल व डबल इंजन हेलीकॉप्टर के परिचालन संबंधी दरों की जानकारी यथासमय उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के उपरांत दून हेली ड्रोम पर तैनात एफएसटी व एसएसटी टीम को एक दिन के लिए अस्थाई वीआईएस प्रदान किया जाएगा।

आयकर (अन्वेषण), आयकर देहरादून के सहायक निदेशक व आयकर लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी आबिद अली ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए आयकर विभाग की एयर इंटेलीजेंस टीम तैनात की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top