Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना : प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर को जारी करेंगे पहली किस्त

महतारी वंदन योजना : प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर को जारी करेंगे पहली किस्त

रायपुर , 10 मार्च (Udaipur Kiran) ।महतारी वंदन योजना का बेसब्री से इंतजार कर रही छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को रविवार की दोपहर राशि का अंतरण किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से जारी करेगी।

यह योजना लागू होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो जाएगी। राजधानी समेत प्रदेश के 146 ब्लाक मुख्यालयों और 13 नगर निगम क्षेत्रों में आज महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस कुछ ही देर में शामिल होंगे।

प्रथम चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरण-

योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा अपलोड किए जाने हेतु प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया भी 5 फरवरी 2024 को प्रारंभ की गयी एवं 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया,। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि इतनी कम अवधि में इतने अधिक आवेदन प्राप्त कर अपलोड किए गए। 10 मार्च को योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र

Most Popular

To Top