Assam

रेलवे लाइन पर कार्यों के लिए कई ट्रेनें रद्द और कई का मार्ग किया गया परिवर्तन

Many trains cancelled, diverted and partially canceled

गुवाहाटी, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के रंगिया मंडल के अधीन बाइहाटा में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग, चांगसारी में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और बाइहाटा एवं चांगसारी के बीच दोहरी लाइन चालू करने के लिए सीआरएस निरीक्षण होना है। इसे देखते हुए 24 ट्रेनों को रद्द, 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया कामाख्या- ग्वालपारा टाउन- न्यू बंगाईगांव एवं तदनुसार विपरीत दिशा और 12 ट्रेनों को गुवाहाटी- रंगिया और तदनुसार विपरीत दिशा रूट पर आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने गुरुवार को बताया है कि यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एनटीईएस पर रद्द, परिवर्तित मार्ग, आंशिक रद्द हुई ट्रेनों के विवरण की जांच कर लें। उन्होंने बताया है कि रद्द, परिवर्तित मार्ग, आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेनों के फंसे यात्रियों के सुविधा के लिए न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी- न्यू बंगाईगांव के बीच 7 मार्च से 19 मार्च तक एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05869 (न्यू बंगाईगांव- गुवाहाटी) स्पेशल न्यू बंगाईगांव से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुवाहाटी 18.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 05870 (गुवाहाटी- न्यू बंगाईगांव) स्पेशल गुवाहाटी से 19 बजे प्रस्थान करेगी और न्यू बंगाईगांव 23.30 बजे पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहरेगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top