Uttrakhand

प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 120 बीघा में हुई अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त

प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 120 बीघा में हुई अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त 

– प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बगैर हुई थी प्लाटिंग

देहरादून, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय बंशीधर तिवारी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को प्राधिकरण टीम ने धौलास व सभावाला में 120 बीघा में हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।

दरअसल, धौलास में मंजर आलम व अन्य लोगों ने प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बगैर लगभग 90 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली थी। प्रकरण संज्ञान में आने पर अधिशासी अभियंता ने इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। गुरुवार को प्राधिकरण टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी व सुपरवाइजर नरेंद्र थे।

एक अन्य प्रकरण में सभावाला सहसपुर में राशिद नामक व्यक्ति ने लगभग 40 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली थी, जिसे उप जिलाधिकारी के आदेश पर टीम ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्राधिकरण से अपने भवनों का नक्शा अवश्य पास कराएं।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top