Haryana

जींद : धर्मनगरी बड़ौदा पहुंचे उत्तर भारतीय प्रवर्तक सुभद्र मुनि महाराज

धर्मनगरी बड़ौदा पहुंचे उत्तर भारतीय प्रवर्तक सुभद्र मुनि महाराज।

जींद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । बड़ौदी गांव से विहार करके धर्मनगरी बड़ौदा गांव पहुंचे उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरूदेव सुभद्र मुनि महाराज का बुधवार को भव्य स्वागत धर्म प्रेमियों, ग्रामीणों ने किया। यहां पर गांव के प्रवेश द्वार से लेकर जैन स्थानक तक महिलाओं ने कलश यात्रा गांव में सुभद्र मुनि महाराज के आगमन पर निकाली। बीते पांच महीनों से प्रवचन को छोड़ कर मौन साधना पर सुभद्र मुनि महाराज है। बड़ौदा जैन स्थानक में अमित मुनि सहित अन्य जैन मुनि विराजमान हैं। आस-पास के क्षेत्र से श्रद्धालु सुभद्र मुनि महाराज के बड़ौदा पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद दर्शन करने पहुंचे। सुभद्र मुनि महाराज ने कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है। जीवन में धर्म के कामों में रुचि लेनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र/सुमन

Most Popular

To Top