Uttrakhand

उम्मीदवारों को विभिन्न अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया

जिलाधिकारी हरिद्वार
जिलाधिकारी हरिद्वार

हरिद्वार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न पार्टियों व उम्मीदवारों को भिन्न-भिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के लिए अनुमति प्रदान किये जाने को सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया है। सिंगल विंडो सिस्टम में अनुमति दिये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नामित नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (संचार), अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, यूपीसीएल हरिद्वार, नोडल अधिकारी, एमसीएमसी, समस्त निकायों/ नोडल की ओर से नगर निगम हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने आदेश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी जिले में अपने मूल विभाग की समस्त विभागीय खण्डों के नोडल होंगे।

एक-एक सक्षम अधिकारी कलेक्ट्रेट मुख्यालय में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम में बैठेंगे और निर्धारित समय अवधि के अन्दर अनापत्ति/ अनुमति देने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

(Udaipur Kiran) /रजनीकांत/रामानुज

Most Popular

To Top