RAJASTHAN

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा

सीमा सुरक्षा बल

जोधपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितीन अग्रवाल गुरुवार को तीन दिवसीय अधिकारिक दौरे पर राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर पहुंचे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राजस्थान फ्रंटियर की सामरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया। इनके साथ सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान (चंडीगढ़) के विशेष महानिदेशक वाई बी खुरानिया भी मौजूद रहे।

इससे पहले अग्रवाल के जोधपुर पहुंचने पर राजस्थान फ्रंटियर की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दृढ उपायों को लागू करने तथा अभिनव पहलों को लागू करने की आवश्यकताओं पर भी जोर दिया। साथ ही महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल कैम्पस का भी भ्रमण किया तथा नवचयनित जवानों से मिले तथा उनकी प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

सीमा पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में डटे रह कर अपने कर्तव्य का पालन करने पर सीमा प्रहरियों की हौसला आफजाई की। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे तथा सीमा सुरक्षा में चाक-चौबन्द ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top