Jharkhand

चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहने वाले कर्मी भी दे सकेंगे वोट

बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी

पलामू, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय पलामू में बैठक की। इसमें लोकसभा चनाव में आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी को अब्सेंटी वोटर्स की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि बिजली, पानी, बीएसएनएल, दूरदर्शन, रेडियो, विमानन सेवा, रोडवेज व रेलवे, डेयरी, फायर फाइटर, यातायात पुलिस, एम्बुलेंस सर्विसेज, चिकित्सा, डाक, कारा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, मीडिया व प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो से जुड़े कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है।

हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा, डाक मतपत्र के नोडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग द्वारा पोस्टल बैलेट संबंधित सभी बारीकियों की जानकारी दी गयी। बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वे उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं, उन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा और उन्हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों-प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12डी आदि की जानकारी दी गयी।

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Most Popular

To Top