Uttrakhand

लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स आएंगे उत्तराखंड, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी कड़ी निगरानी

लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स आएंगे उत्तराखंड, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी कड़ी निगरानी 

– वर्चुअल हुई नौ राज्यों की इंटर स्टेट बार्डर को-आर्डिनेशन मीटिंग

देहरादून, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आयोजित नौ राज्यों की इंटर स्टेट बार्डर को-आर्डिनेशन मीटिंग में प्रतिभाग किया।

बैठक में सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य को उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, वन और खनन विभाग की सयुंक्त टीमों को निगरानी के निर्देश दिए गए। साथ ही हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा से लगते सिरमौर और शिमला जिलों में एफएसटी और एसएसटी को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से झारखंड, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top