Madhya Pradesh

छतरपुर:खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सर्वोपरि:सतीश

एनुअल माइंस सेफ्टी वीक सेलिब्रेशन-2024 का हुआ आयोजन

छतरपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्यरत डीजीएमएस डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (खान सुरक्षा महानिदेशालय) की ओर से कोयला, धातु और तेल खदानों में कार्यरत मजदूरों की समग्र सुरक्षा को बढ़ावा देने की मंशा से सेकेण्ड एनुअल माइंस सेफ्टी वीक सेलिब्रेशन-2024 का आयोजन छतरपुर में बीते रोज केएम ग्रुप द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एडीफाय स्कूल और बीएस ज्ञान पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, देश भक्ति और सुरक्षा संबंधी प्रस्तुतियां दी गईं। केएम ग्रुप के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर माइंस सेफ्टी में उपयोग होने वाली सामग्री और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शुभारंभ अतिथियों ने रिबिन काटकर किया। तदुपरांत सभी ने सुरक्षा को लेकर शपथ भी ली। अंत में अतिथियों ने माइंस सेफ्टी को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में कुल 92 माइंस ने सहभागिता की, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सतीश डी चिदरवार डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी नॉर्थ जोन, केएम ग्रुप के डायरेक्टर नीतीश चतुर्वेदी, यशपाल सिंह, निखिल चतुर्वेदी, कर्मदेव राम, संदीप श्रीवास्तव, ए.व्ही. सुब्बा राव, तपस बोहरा, टी. प्रवीन कुमार, पवन सरोईगी, रजनीश मिश्रा, राजीव जैन, संजय जोशी, धर्मेंद्र सिंह और विजय वैरालकर की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) /सौरभ भटनागर

Most Popular

To Top