Jharkhand

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बनकर छात्रा के पिता से 40 हजार की ठगी

पलामू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बनके पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची निवासी भूषण शुक्ला से 40 हजार की ठगी साइबर अपराधियों ने कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी ने सतबरवा थाना को सूचना दी है। बताया है कि उसकी बेटी दिल्ली में पढती है। मंगलवार को फोन आया कि मंत्री के बेटे के साथ चार लड़कियों ने शोषण किया है। तीन लड़कियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसकी लड़की शोषण करने की बात कबूल नहीं कर रही है। अगर उसे बचाना चाहते हो तो मैं डीएसपी से बात करता हूं। जब उन्होंने बेटी से बात कराने को कहा तो उसने उसकी बेटी की रोने की आवाज टेलीफोन पर सुनाई।

उधर से मोबाइल पर लगातार मारने-पीटने व जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी, जिससे घबरा कर उसके बताये गए गूगल पे 7501909743 नंबर, जो विधान मंडल नामक व्यक्ति का है पर 40 हजार रुपए डाल दिये। थोड़ी देर बाद फिर फोन आया। फोन पर मौजूद शख्य ने इस बार खुद को हाईकोर्ट का वकील बताते हुए बेटी को बचाने के लिए एक लाख रुपए की मांग फिर से की।

भूषण शुक्ला को कुछ समझ में नहीं आया और सतबरवा थाना पहुंचकर पुलिस से आपबीती सुनाई। थाना से बताए गए नंबर पर फोन कराया गया। थाना के एसआई ने अपना परिचय देते हुए डांट फटकार लगायी। तब उधर से फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया।

मामला समझ में आने के बाद भूषण शुक्ला ने अपनी बेटी को फोन लगाया और उससे बात की। बेटी ने बताया कि मैं क्लास रूम में हूं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Most Popular

To Top