RAJASTHAN

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 557 संदिग्ध परीक्षार्थियों की सूची प्रशासन को भेजी

राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक- एसओजी सहित समस्त जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से भर्ती परीक्षाओं के दिन भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित तथा संदिग्ध अभ्यर्थियों पर सघन निगरानी रखने का आग्रह किया है।

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से विवर्जित, संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची जिलेवार संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। उक्त सूचियों में सांचोर, बांसवाड़ा, उदयपुर, करौली एवं जालौर जिले से सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं।

सूची में कुल 557 संदिग्धों के नाम हैं जिनमें अजमेर – 1, अलवर- 12, बालोतरा- 8, बांसवाड़ा – 99, बाड़मेर – 16, ब्यावर – 1, भरतपुर – 11, भीलवाडा – 3, बीकानेर – 9, बूंदी – 1, चित्तौड़गढ़ – 6, चुरू – 2, दौसा – 16,डीडवाना कुचामन – 5, धौलपुर – 1, डूंगरपुर – 31, फलौदी – 3,गंगापुर सिटी – 1, हुनमानगढ़ – 1,जयपुर – 12, जयपुर ग्रामीण – 15, जैसलमेर – 1, जालौर -27, झुंझुनू – 5, जोधपुर – 9, जोधपुर ग्रामीण- 13, करौली – 28, कोटुपूतली- बहरोड़ – 5, नागौर -6, पाली-1, प्रतापगढ़ – 2,सांचौर -129, सवाई माधोपुर -8,सीकर -5, श्रीगंगानगर -2, टोंक – 3, उदयपुर के 60 संदिग्ध शामिल हैं।

आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती परीक्षाओं की शुचिता को खंडित करने का प्रयास किया जा सकता है। एहतियातन ऐसे व्यक्ति व अभ्यर्थियों से संबंधित जानकारी को इनके क्षेत्र के पुलिस थानों की ग्रामवार संधारित अपराध सूची में दर्ज कर भर्ती परीक्षाओं के दौरान इनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रखनेे के लिए सूचित किया गया है।

(Udaipur Kiran) /संतोष/संदीप

Most Popular

To Top