RAJASTHAN

माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की, बच्चों ने भी रखा रोजा

म

जोधपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । रहमतों व बरकतों के महीने रमजान के प्रथम जुमे की नमाज आज मस्जिदों व घरों में अदा की गई। इस अवसर पर शहर की दोनों ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रही। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जुमे की नमाज के खास इंतजाम किए गए।

जुमे की नमाज को अदा करने के लिए रोजेदारों ने सुबह जल्दी से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह, बम्बा, उदयमंदिर, खेतानाडी, सोजती गेट, तेलियों की मस्जिद, लोहारों की मस्जिद, सिवांची गेट, बकरामंडी और शहर के भीतरी भाग स्थित तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज से पहले पेश इमामों ने बयान में रोजे और नमाज की अहमियत पर जानकारी दी। नमाज में एक ही कतार में अमीर और गरीब सभी अल्लाह के दरबार में एक साथ खड़े दिखाई दिए। नमाजी नए कपड़े पहनकर मस्जिदों में पहुंचे। महिलाओंं ने घरों में ही नमाज अदा की। पहला जुमा होने के कारण कई छोटे बच्चों और बुजुर्गों ने भी रोजा रखा और वे भी अपने परिवार के साथ नमाज पढऩे आए। मुस्लिम इलाकों में आज विशेष रौनक नजर आ रही थी।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top