RAJASTHAN

निफ्ट में सांस्कृतिक परेड के साथ स्पेक्ट्रम 2024 का आगाज

स्पेक्ट्रम 2024 का आगाज

जोधपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 2024 में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए एक कल्चरल परेड से वार्षिक उत्सव का आगाज किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन 17 मार्च तक होगा। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी रहे। पहले दिन मिस्टर एंड मिस स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन हुआ जिसमें तीन राउंड में वॉक, टैलेंट एवं सवाल-जवाब जैसे सत्रों का आयोजन किया गया। इसके बाद आयोजित होने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो में परफॉर्मेंस में कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, गौरव पुरोहित, हेमेन्द्र सिंह और गौरव सारस्वत ने समां बांधा।

छात्र विकास गतिविधि समंवयक प्रियंका वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन मेगा इवेंट मोत्तैनाई थीम पर फैशन शो का आयोजन होगा जिसमें जज की भूमिका में सेलिब्रेटी चीफ गेस्ट मिसेज इंडिया वल्र्ड 2023 चेतना जोशी तिवारी और डिजाइनर हरशद पहुजा रहेंगे। इसके बाद म्यूजिकल नाइट आयोजित होगी जिसमें अक्षत एंड फ्रेंड्स बैंड प्रस्तुति देगा। तीसरे दिन ईडीएम नाइट आयोजित होगी जिसमें मुंबई से डीजे पर्च और डीजे मैक्स आकर्षण का केन्द्र होंगे। इसमें विभिन्न कॉलेज के स्टूडेन्ट्स रजिस्ट्रेशन के साथ भाग ले सकते है। कार्यक्रम में कल्चरल पैरेड, डांस, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एवं लिटरेरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top