Jharkhand

वादों के तेजी से निष्पादन में मध्यस्थता की भूमिका अहम: प्रधान जिला जज

मध्यस्थता की भूमिका अहम

खूंटी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डालसा के सभागार में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं मेडिएटर के लिए मध्यस्थता विषय पर विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने कहा कि वादों का तेजी से निष्पादन में मध्यस्थता की भूमिका अहम होती है।

डालसा सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर ने कहा कि सभी सुलहनीय एवं दीवानी मामले को न्यायालय मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कराता है। कार्यक्रम में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्याययिक दंडाधिकारी तुषार आनंद सहित सभी मध्यस्थ धनिक गुड़िया, सुमित कुमार कश्यप, शशिकला कुमारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top