Assam

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा का हास्यास्पद बयान

APCC president Bhupen Bora justified the friendship contest

गुवाहाटी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का हास्यास्पद उत्तर दिया। प्रश्न विपक्षी एकता को लेकर पूछा गया था। डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से विपक्ष के सामूहिक उम्मीदवार असम जातीय परिषद के लुरिन ज्योति गोगोई के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज धनवार के खड़े होने से संबंधित था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लुरिन के आग्रह के कारण आम आदमी पार्टी ने डिब्रूगढ़ से अपना उम्मीदवार खड़ा किया। यही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़ा होने से विपक्ष के उम्मीदवार को फायदा ही पहुंचा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी डिब्रूगढ़ सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन कांग्रेस की आग्रह पर उम्मीदवार खड़े किए गए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात का साक्षी वहां मौजूद एआईसीसी के असम प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह को भी बना लिया। पत्रकार, कांग्रेस अध्यक्ष के इस प्रकार के उत्तर से अचंभित रह गए। खड़गे इस दौरान चुपचाप बैठे रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top