Jharkhand

बूथों पर स्वच्छ शौचालय और पेयजल पर विशेष ध्यान दें अधिकारी: दोरजे चेरिंग नेगी

महिला बूथ का निरीक्षण

खूंटी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी (भाप्रसे) की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड सभागार कर्रा में लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। नेगी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा एवं सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने की पूर्ण समीक्षा कर लें। समीक्षा के क्रम में क्लस्टर प्रभारी एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी के कार्यों को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए।

साथ ही क्लस्टर मानचित्र और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी क्षेत्रों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी प्रेक्षक ने ली। सामान्य प्रेक्षक द्वारा कर्रा प्रखंड के बूथ संख्या 59, 60, $2 उच्च विद्यालय कर्रा, बूथ संख्या 28, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलमी एवं बूथ संख्या 39 राजकीय मध्य विद्यालय डहकेला, बूथ संख्या 8, 9, 10, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरियागढ़ के महिला बूथ का निरीक्षण किया गया। मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उन्होंने दिया।

प्रेक्षक ने आपसी समन्वय से कार्य योजना तैयार कर समयबद्धता के साथ निर्वाचन कार्य सुनिश्चित कराने को कहा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रियता और सजगता से कार्य करें।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top