Haryana

हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

राष्ट्रपति भवन पहुंचे एनएसएस स्वयंसेवक।

हिसार, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदमपुर की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय व अमृत उद्यान का भ्रमण किया। स्वयंसेवकों ने अमृत उद्यान में ट्यूलिप, मोगरा, चम्पा, जूही, गुलाब आदि के विभिन्न प्रकार के फूलों समेत दुनिया भर के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती का लुफ्त उठाने के साथ साथ वहां उपलब्ध क्यूआर कोड से उनकी किस्मों की जानकारी भी हासिल की।

एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि भ्रमण में एनएसएस सह संयोजक साहिल वर्मा, लिपिक जयदीप व बिमला के साथ राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में स्वयंसेवक भारतीय इतिहास से जुड़ी अस्थायी प्रदर्शनियों के साथ साथ आर्ट गैलरी देखकर अभिभूत हुए। महात्मा गांधी, भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों से जुड़ी हुई वस्तुएं और एपीजे अब्दुल कलाम की किताबों की झलक देखने को मिली। स्वदेशी आंदोलन के तहत ब्रिटिश कपड़ों के बहिष्कार का प्रदर्शन, जलियांवाला बाग और घुड़सवार सेना का नरसंहार मोम की मूर्तियों के माध्यम से किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रदान किए जाने वाले पदकों की भी झलक देखने को मिली। इस तरह भारत की गौरव शाली विरासतों से रूबरू होकर विद्यार्थियों ने अपना ज्ञानवर्धन किया।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top