Haryana

सीजेएम ने किया फरीदाबाद बाल सुधार गृह का निरीक्षण

सीजेएम सुकीर्ति गोयल बाल सुधार गृह का निरीक्षण करते हुए।

फरीदाबाद, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के दिशा निर्देश अनुसार शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल ने बाल सुधार गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी एनआईटी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बाल सुधार गृह के किचन का भी निरीक्षण किया।

सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने इसके साथ साथ शिकायत बक्से को भी खोला गया। जिसमें कोई शिकायत पत्र ना पाया। सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने बाल सुधार गृह में रह रहे 64 किशोरों और प्लेस ऑफ सेफ्टी में रह रहे 141 किशोरों से रूबरू हुए उनकी समस्याओं को जाना और उनका समाधान करने बारे अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए। सीजेएम ने साथ ही साथ किशोरों से कहा कि यदि उन्हें अलग में कोई अपनी समस्या बतानी है तो वे भी बता सकता है,लेकिन किसी किशोर ने कोई समस्या नही बताई।

इस अवसर पर सुकीर्ति गोयल ने कहा कि जाने अनजाने में जो किशोर यहां आ गया है। वह अपने आप को सुधार कर समाज में जाकर मुख्यधारा से जुड़ कर समाज हित के कार्यों का भागीदार बनकर स्वयं का जीवन सुधार कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ऑफिस इंचार्ज प्रमोद शर्मा व विपिन यादव वे अनूप वार्डन भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top