HEADLINES

मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स बरामद की, 6 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने सांगली में 245 करोड़ की 126 किलो ड्रग्स समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया

मुंबई, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । मुंबई क्राइम ब्रांच ने सांगली जिले में 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की गहन छानबीन शुरू की है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच क्रमांक 7 की टीम ने फरवरी में कुर्ला इलाके से महिला ड्रग तस्कर परवीन बानो गुलाम शेख को 641 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान परवीन बानो ने बताया कि मीरा रोड इलाके से कोई उसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मीरा रोड से हम्माद आसिफ शेख उर्फ डेबस को 6 करोड़ रुपये कीमत की 3 किलो एमडी के साथ पकड़ा गया था।

इन तस्करों ने बताया कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात से की जा रही थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरत से इजाज अली इमदाद अली अंसारी और आदिल इम्तियाज बोहरा को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करने के बाद सांगली के महाकाल इरली में एमडी ड्रग बनाने के कारखाने का पता चल सका। इसके बाद पुलिस ने सांगली के कारखाने पर छापा मारकर वहां 245.28 करोड़ रुपये कीमत की 126.141 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण उर्फ नागेश रामचन्द्र शिंदे, वासुदेव लक्ष्मण जाधव, प्रसाद मोहिते, विकास महादेव मालमे, अविनाश महादेव माली, लक्ष्मण बालू शिंदे को गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Most Popular

To Top