HEADLINES

लोकसभा चुनाव: रमजान के दिन मतदान नहीं कराने को केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

केरल

नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद केरल कांग्रेस ने छुट्टी के दिन और शुक्रवार को मतदान नहीं कराने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया है। शुक्रवार 26 अप्रैल को रमजान होने की वजह से केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र सौंपकर मतदान की तारीख बदलने लिए चिट्ठी लिखी है।

चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की, जिससे यह सात चरणों का चुनाव हो जाएगा। मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और जून महीने तक चलेगा। वहीं केरल में मतदान की तारीख को 26 तारीख से आगे कराने का आग्रह किया गया है।

मंगलवार को केरल कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग को कहा है कि जिस दिन केरल में चुनाव है उस दिन शुक्रवार है। जो मुस्लिमों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। इसलिए इस दिन मतदान न कराया जाये।

पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों और बूथ एजेंटों को काफी असुविधा हो सकती है। केरल में कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने कहा था कि वह दो दक्षिणी राज्यों में चुनाव की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क करेगा।

(Udaipur Kiran) /बिरंचि/आकाश

Most Popular

To Top