HEADLINES

दिल्ली आबकारी घोटालाः केजरीवाल ने ईडी के 9 समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी, 20 मार्च को सुनवाई

फोटो

नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी की ओर से जारी 9 समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। दिल्ली हाई कोर्ट इस याचिका पर कल यानी 20 मार्च को सुनवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने इस मामले में केजरीवाल को जमानत दी थी। इसके पहले एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से जारी समन को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी। सेशंस कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। उसके बाद केजरीवाल 16 मार्च को कोर्ट में पेश हुए थे। ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की हैं।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 7 फरवरी को ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

(Udaipur Kiran) / संजय

Most Popular

To Top