Assam

जीयू की अप्रिय घटना के संबंध में अभाविप ने दर्ज करायी प्राथमिकी

गुवाहाटी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गौहाटी विश्वविद्यालय (जीयू) में सोमवार घटित अप्रिय घटना के बाद आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जालुकबाड़ी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभाविप ने इस संदर्भ में करीब 10 शिकायते दर्ज कराई है।

अभाविप ने आरोप लगाया है कि बीते सोमवार को विश्वविद्यालय के विरींची कुमार प्रेक्षागृह में अभाविप द्वारा आयोजित राज्य छात्र नेता सम्मेलन के दौरान अखिल असम छात्र संघ (आसू) और एनएसयूआई के समर्थकों ने हंगामा किया और अभाविप के समर्थक विद्यार्थियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके चलते कई छात्र घायल हो गए। उन्होंने उनके पोस्टर, होर्डिग, बैनर तथा कारपेट को जला दिया था।

उधर अभाविप ने जालुकबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद बैनर, पोस्टर जलाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते घटना इस प्रकार बढ़ गई।

अभाविप का कहना हैं कि वे इस विषय को शीघ्र ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे।

(Udaipur Kiran) /देबोजानी

Most Popular

To Top