Haryana

जींद : मोदी सरकार में जो हुआ वो कभी संभव नहीं था : नायब सिंह सैनी

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।

जींद, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा देश विश्वास करता है। जो पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ वो कभी संभव नहीं था। हरियाणा की भाजपा के शासनकाल में काफी तरक्की हुई है। मनोहर लाल ने सीएम बनते ही एक प्रण लिया था कि बिना खर्ची और बिना पर्ची के गरीबों के बच्चों मेरिट के आधार पर नौकरी देंगे।

बीजेपी के राज में गरीब परिवार के बच्चे बड़े-बड़े अधिकारी भी बने। बीजेपी ने खर्ची और पर्ची को बंद किया। जिससे पढ़े-लिखे युवा को मेरिट के आधार पर रोजगार मिला। जो भीड़ आज यहां पहुंची है वो इस बात की गारंटी दे रही है कि उचाना हलके से भाजपा उम्मीदवार रिकार्ड मतों से जीत रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को उचाना की कपास मंडी में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसभा में उमड़ी भीड़ से साफ है कि उचाना हलके के लोग तीसरी बार भाजपा का कमल खिलाने को तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने अपना उम्मीदवार बनाकर रणजीत चौटाला को आपके बीच भेजा है। सीएम बनने के बाद उचाना की धरती पर पहली बार आने का अवसर मिला, इसके लिए आप सबका धन्यवाद करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ पूर्व सीएम मनोहर लाल का भी धन्यवाद करता हॅूं कि जिन्होंने एक गरीब के बेटे को सीएम बना दिया। ऐसे सिर्फ बीजेपी में हो सकता है और कहीं नहीं। बाकी पार्टियों में मुख्यमंत्री के बेटे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाता है। केवल भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें मामूली कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हमारी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का काम किया। घर-घर जल पहुुंचाने का काम किया। चुनाव के समय आप लोगों के बीच झूठ बोलने आएंगे। किसी के बहकावे में नहीं आना है। धारा 370 को क्या कांगेे्रस पार्टी, राहुल गांधी को हटा देते। ये धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। हमारा अभिनंदन पाकिस्तान के अंदर चला गया था लेकिन मोदी सरकार ने उसे सुरक्षित भारत लाने का काम किया। पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश सुरक्षित है।

भाजपा पार्टी में शामिल होने पर मिला पूरा सम्मान : रणजीत चौटाला

भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने कहा कि जो लोगों में जोश दिखाई दे रहा है उससे साफ है कि चुनाव से पहले ही हम जीत रहे है। जो प्यार उचाना हलके के लोगों ने मुझे और सीएम नायब सिंह सैनी को दिया है उसके लिए वो पूरे हलके के आभारी है। पार्टी ने मुझे शामिल होते हुए बहुत मान-सम्मान दिया। मुझे हिसार लोकसभा से उम्मीदवार बनाया। मनोहर लाल ने नायब सैनी को अपने आप सब कुछ दे दिया। हिसार लोकसभा के हलकों में आपस में से होड होगी कि कौन सा हलका सबसे अधिक जीत देगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त बनाने का काम किया है। दस साल के शासनकाल में पूरे विश्व में भारत देश को अलग पहचान पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त फैसलों ने दिलाई है। इस मौके पर हिसार लोकसभा प्रभारी सुभाष बराला, कृष्ण मिड्ढा, सुरेंद्र पूनिया, राजू मोर, ओमप्रकाश नैन, ओमप्रकाश थुआ, रिछपाल शर्मा, कर्मवीर सैनी, बलकार डाहोला, राज सिंह सैनी, सुखदीप बुआना, डा. पुष्पा तायल मौजूद रहे। इससे के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top