Haryana

जींद: अलग-अलग जगह पर नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

जींद, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । होली पर्व पर दो परिवारों के घर के चिराग बुझ गए। जींद शहर के बीच से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर और सफीदों के अंटा से गुजर रही नहर में सोमवार को फाग मनाने के बाद नहाते समय दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। एक की डेड बाडी मिल गई। मंगलवार को दूसरे युवक की नहर में तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार जींद के अर्बन एस्टेट निवासी 26 वर्षीय चिराग होली खेलने के बाद साथियों के साथ शहर के बीच से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में नहाने के लिए चला गया। बताया जा रहा है कि चिराग को तैरना नहीं आता था। सेक्टर सात-आठ के पास नहर पुल पर चिराग नहाने के लिए पानी में उतरा तो वह डूब गया। साथ नहा रहे दोस्तों ने चिराग को पानी के अंदर से निकाला और उसे अस्पताल में लेकर आए, लेकिन तब तक चिराग की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरे मामले में गोहाना के गांव महमूदपुर का सावन सफीदों के डिडवाड़ा गांव में अपने दोस्तों के साथ फाग खेलने के लिए आया था। देर शाम तक फाग खेलने के बाद सभी दोस्त अंटा हेड के पास नहर में नहाने के लिए चले गए। नहर में नहाते समय सावन पानी के बहाव के साथ बह गया और इसमें डूब गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों तथा परिवार के लोगों द्वारा सावन की नहर में तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र/सुमन

Most Popular

To Top