Haryana

फतेहाबाद: दुकानदार से ठगी का मामला, एसपी से मिले दुकानदार

प्रतीकात्मक फोटो

फतेहाबाद, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट के फर्जी मैसेज दिखाकर ठगी करने के बढ़ते मामलों से दुकानदारों में रोष है। फतेहाबाद में हाल ही में ऐसे 5 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल फतेहाबाद के बैनर तले दुकानदार अध्यक्ष अशोक नारंग, उपाध्यक्ष विनोद अरोड़ा के नेतृत्व में एसपी आस्था मोदी से मिले और ज्ञापन सौंपा।

इन दुकानदारों ने बताया कि ऐसे ठग दुकानदार के पास आते हैं और उनसे 1000-1500 का सामान खरीद लेते हैं। उसके बाद उन्हें किसी और नंबर से ऑनलाइन पेमेंट डलवाने की बात करते हैं और फिर मोबाइल से एक फेक मैसेज उन्हें दिखा जाते हैं। फिर कहा जाता है कि गलती से पैसे ज्यादा डाल दिए हैं, बाकी पैसे उन्हें नगद दे दे। उन्हें बाजार में जरूरी सामान लेना है। जब तक दुकानदार इस ठगी को समझ पाता है, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके होते हैं। दुकानदारों ने बताया कि ऐसे ठगी को लेकर पुलिस चौकी में भी दुकानदारों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस विभाग को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए। उनकी रंगीन फोटो भी पुलिस विभाग को व्यापार मंडल पदाधिकारी ने दी है और उनका नंबर भी उन्हें उपलब्ध करवाया। दुकानदारों ने बताया कि इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाना जरूरी है, ताकि लोग ऑनलाइन लेन-देन बिना भय के कर सके। एसपी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, वहीं दुकानदारों को सचेत रहने की भी हिदायत दी।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन/सुमन

Most Popular

To Top