Haryana

झज्जर: संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से सुंदर हुआ वातावरण

सुंदरकांड पाठ के दौरान पूजा और पुष्प माला अर्पित करते रॉयल ग्रीन कॉउंटी के एमडी यशांक और वरुण।

-रॉयल ग्रीन कॉउंटी के एम डी यशांक वासन और वरुण मखीजा ने की पूजा

झज्जर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में बादली-गुरुग्राम रोड के साथ सेक्टर 40 स्थित रॉयल ग्रीन काउंटी में शुक्रवार को भक्तिभाव से परिपूर्ण श्री सुन्दरकांड का पाठ हुआ। हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज ने अपनी मधुर वाणी से सुन्दरकांड का संगीतमय पाठ किया। पाठ प्रारम्भ करने से पूर्व भव्य पंडाल में श्रीराम दरबार सजाया गया। भगवान श्रीराम और हनुमान जी का तिलक कर दीप जगाया गया। इसके बाद संगीतमय श्री सुंदरकांड का मनोहारी पाठ किया गया।

पंडित रसराज महाराज ने सुन्दरकांड का पाठ करते हुए बताया कि सुन्दरकांड का पाठ करने से भगवान राम और भगवान हनुमान की असीम कृपा प्राप्त होती है। जो नित्य नियम से सुन्दरकांड का पाठ करते हुए उनको मनोवांछित फल भी मिलता है और सभी विघ्न बाधांए भी हट जाती है। सुंदरकांड के अद्भुत संगीतमय पाठ से रॉयल ग्रीन कॉउंटी का वातावरण भी सुंदर हो गया। उन्होंने कहा कि हनुमानजी की पथ पर चलने वालों को कभी कोई संकट नही आता है। रॉयल ग्रीन काउंटी के एमडी यशांक वासन और वरुण मखीजा ने बताया कि सुन्दरकांड का पाठ रॉयल ग्रीन काउंटी के पहले फेज की सफलता और समाज में शांति की कामना के साथ करवाया गया है।

यशांक वासन ने कहा कि सुन्दरकांड का पाठ करने से मन को शांति मिलती है। सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। सुंदरकांड पाठ में हजारों भक्तों ने पाठ का वाचन और श्रवण फल के साथ हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त की। सुन्दरकांड के पाठ के उपरान्त सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस मौके पर स्ट्रैटिजिक एंड बिजनेस डेवलपमेंट एडवाइजर अनुपम वार्ष्णेय, क्वालिटी हेड श्याम सिंह, चैनल पार्टनर अजय गुलिया, डॉ महेंद्र, कपिल कुच्छल, डॉ. संदीप, वीरेंद्र राणा विजेंद्र, परविंदर, अमरजीत और सेल्स टीम से नितिन, आदित्य, सौरभ और बलराम सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /शील

Most Popular

To Top