Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव: मंदसौर सीट से दो प्रत्याशियों के फॉर्म निरस्त, आठ प्रत्याशी मैदान में

मंदसौर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत चौथे चरण में शामिल मंदसौर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नामांकन फॉर्म की जांच की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के डमी के प्रत्याशी नंदकिशोर पटेल और अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी अमन अग्रवाल भारतीय का नामांकन निरस्त पाया गया है। अब आठ प्रत्याशी मैदान में बचे है। मुख्य मुकाबला भाजपा के सुधीर गुप्ता और कांग्रेस के दिलिपसिंह गुर्जर के बीच है।

नामांकन जांच के दौरान कांग्रेस पार्टी के डमी प्रत्याशी नंदनकिशोर पटेल के प्रस्तावक कम होने के कारण इनका नामांकन निरस्त हुआ वहीं अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी अमन अग्रवाल के 10 प्रस्तावक में से किसी एक प्रस्तावक द्वारा अंगूठे का निशान लगाया गया था, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त हुआ। अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी अमन अग्रवाल भारतीय ने बताया कि 10 प्रस्तावक में से किसी एक प्रस्तावक द्वारा अंगूठे का निशान लगाया गया था, जिसको अधिकारियों द्वारा वेरीफाइड नहीं किया गया जबकि 3 दिन से अभ्यर्थी को रोज कलेक्टर कार्यालय बुलाया जा रहा था फिर भी उनको बताया नहीं गया की आपके प्रस्तावक का अंगूठा वेरीफाइड नहीं है। आज जब तारीख निकल गई तब यह बोलकर फॉर्म रिजेक्ट किया जाता है कि आपके प्रस्तावक का अंगूठा वेरीफाइड नहीं है।

यह प्रत्याशी बचे है चुनावी मैदान में

नामांकन जांच के बाद मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा के सुधीर गुप्ता, कांग्रेस के दिलिपसिंह गुर्जर, निर्दलीय सईद अहमद, निर्दलीय रण विजय, बहुजन समाज पार्टी से कन्हैयालाल, निर्दलीय मुरलीधर चिचानी, निर्दलीय सुशील और निर्दलीय इस्माईल मैदान में डटे है।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलौया

Most Popular

To Top