Haryana

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गन्नौर अनाज मंडी में गेहूं खरीद का लिया जायजा

26 Snp-3  सोनीपत: अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र गोयल, सचिव अनिल कौशिक से बातचीत करते हुए।

सोनीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने शुक्रवार को गन्नौर अनाज मंडी पहुंचे गेहूं खरीद निरीक्षण के दौरान गेहूं की आवक, लिफ्टिंग का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि गन्नौर अनाज मंडी, पुगथला खरीद केंद्र, सनपेड़ा खरीद केंद्र, दातौली खरीद केंद्र व पुरखास खरीद केंद्र में 25 अप्रैल तक 6 लाख 73 हजार 84 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। जबकि 6 लाख 60 हजार 585 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में 12 हजार 499 क्विंटल गेहूं पड़ा है। जबकि 6 लाख 49 हजार 431 कट्टों का उठान हो चुका है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन ने फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र गोयल, सचिव अनिल कौशिक व कोषाध्यक्ष नीरज त्यागी व किसानों से बातचीत कर गेहूं के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। मंडी में गेहूं का भुगतान समय पर हो रहा है। गन्नौर में बेहतर तरीके से गेहूं की खरीद हुई है। समय पर लिफ्टिंग हो रही है और किसानों के खाते में पैसा भी समय पर पहुंच रहा है। उपायुक्त डा. मनोज कुमार, एसडीएम डा. निर्मल नागर, तहसीलदार सुमन लता, मार्केट की सचिव दीपक कुमार सहित कई अधिकारी साथ रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top