Haryana

जींद में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई प्रथम पायलट रिहर्सल

जींद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के मार्ग दर्शन में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रथम चरण की पायलट रिहर्सल शुक्रवार को स्थानीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और कर्मचारियों की रिहर्सल के चरण शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल का आयोजन किया गया।

चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश सैनी ने मतदान प्रक्रिया व ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और चुनाव में ड्यूटी लगना अपने आप में गर्व का विषय है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी कर्मचारी और अधिकारी आयोग द्वारा जारी इन्फोर्मेशन हैंडबुक को ध्यान से पढ़ें। जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मतदान बूथ के लिए रवाना होने के बाद पोलिंग पार्टियां केवल निर्धारित वाहन में ही जाएं।

29 अप्रैल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जींद जिला सोनीपत, हिसार व सिरसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरु हो जाएगी जो छह मई तक चलेगी। नामांकन की जांच सात मई को की जाएगी व नौ मई तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 25 मई को मतदान होगा व चार जून को चुनाव का परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 34-जुलाना की अर्जुन स्टेडियम के रेसलिंग हॉल में, 35-सफीदों की अर्जुन स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में, 36.जींद की अर्जुन स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में, 4.हिसार लोकसभा के लिए 37-उचाना कलां की प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल मेंए 3.सिरसा लोकसभा की हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के मल्टीपरपज हॉल में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं व यही पर मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 25 मई शनिवार को होगी।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top