Haryana

गुरुग्राम: वाटर स्पोर्ट्स की विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जीयू के छात्र

फोटो नंबर-03: पणजी गोवा में स्थित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोट्र्स के दौरे के दौरान गुरुग्राम विवि के कुलपति वहां के अधिकारियों के साथ।

-संस्थान एनआईडब्लूएस से एमओयू साइन करेगा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी

-ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए एनआईडब्ल्यूएस, गोवा का दौरा करेंगे यूनिवर्सिटी के छात्र

गुरुग्राम, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत पाठ्येतर गतिविधियों का विस्तार करने के प्रयास में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार ने पणजी गोवा में स्थित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटरस्पोट्र्स (एनआईडब्लूएस) का दौरा किया।

उनके इस दौरे का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक व्यापक वॉटर स्पोट्र्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर चर्चा करना था। इस दौरान कुलपति ने क्लासरूम, परिसर, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत वाटरस्पोट्र्स से जुड़े विभिन्न प्रकार के खेल उपकरण का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रोफेसर संदीप कुलश्रेष्ठ नोडल अधिकारी एनआईडब्ल्यूएस गोवा ने प्रस्तावित कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इसमें पेश की जाने वाली जल क्रीड़ा गतिविधियों के प्रकार लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपाय, छात्रों के लिए प्रशिक्षण आवश्यकताएं शामिल थे। कुपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही गुरुग्राम यूनिवर्सिटी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटरस्पोट्र्स के साथ एमओयू साइन करेगा। जिसके तहत गुरुग्राम विवि के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ एनआईडब्लूएस गोवा से स्विमिंग, नौकायन, पैराग्लाइडिंग, पावरबोट हैंडलिंग, सेलिंग, विंडसर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग सहित वाटर स्पोट्र्स की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। कुलपति ने बताया कि इस समझौते के तहत एनआईडब्ल्यूएस के सुप्रशिक्षित इंस्ट्रक्टरों द्वारा वाटर स्पोट्र्स की विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण गतिविधियों के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एनआईडब्लूएस द्वारा दी जाएंगी। एनआईडब्ल्यूएस के अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम को साकार करने में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top