Haryana

गुरुग्राम: साइकिलिस्ट रुचिका सिंह ने चलाई पर्यावरण बचाओ मुहिम

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 में पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत कपड़े के थैले वितरित करती साइकिलिस्ट रुचिका सिंह।

गुरुग्राम, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग खिलाड़ी रुचिका सिंह ने सेक्टर-15 पार्ट-2 की मार्केट में पर्यावरण बचाओ मुहिम के अंतर्गत दुकानदारों में प्लास्टिक की थैलियों को छोड़ कपड़े के थैलों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया। उन्हें प्लास्टिक की थैली के घातक परिणामों के बारे में बताया।

रुचिका सिंह ने दुकानदारों से अपील की कि वह प्लास्टिक की थैली को छोडक़र कपड़े का थेला या जुट का ठेला ग्राहकों में सामान के लिए वितरित करें। गौरतलब है की रुचिका सिंह साइकिलिस्ट सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेती हैं। इससे पहले भी उसने वृक्ष लगाओ जल बचाओ नशा मुक्ति अभियान आदि कई सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में भाग लिया है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top