Haryana

फरीदाबाद: महिला धावक का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर किए अश्लील कमेंट

इंस्टाग्राम का फोटो

फरीदाबाद, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर की एक महिला धावक का इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया। इस पर अश्लील कमेंट लिखे गए हैं। धावक के फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। यह देखकर धावक बहुत परेशान हुई। उसने शुक्रवार को इसकी सूचना व शिकायत पुलिस को दी। अब पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

साइबर थाने में एक युवती ने दी शिकायत में बताया कि वह राज्य स्तरीय धावक है। फिलहाल पंचकूला में अभ्यास कर रही है। छह मार्च को वह घर पर थी। तभी देखा कि उसके नाम का इस्तेमाल करके उसका फोटो लगाकर कई इस्टाग्राम अकाउंट बनाए गए हैं। इन अकाउंट पर उसके फोटो का इस्तेमाल स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर पर किया गया है। अकाउंट पर उसके नाम के साथ गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। स्टेटस पर गंदे कमेंट उसे बदनाम करने की नीयत से लिखे गए। उस आईडी से उसे ब्लैकमेल भी किया गया। उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top