HEADLINES

‘जनऔषधि परियोजना’ से करोड़ों लोगों को दिया नया जीवन – डॉ. मनसुख मांडविया

मांडविया 

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि ‘जनऔषधि परियोजना’से करोड़ों लोगों को नया जीवन दिया है। गुरुवार को उन्होंने ‘जनऔषधि के अग्रदूत’ नामक पुस्तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेंट की। उन्होंने यह जानकारी एक्स प्लेटफार्म पर साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जनऔषधि परियोजना के उत्थान पर लिखी गई मौन क्रांति ने करोड़ों लोगों को जीवन देने का काम किया है।

उल्लेखनीय है कि जन औषधि परियोजना की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैं। इस योजना से न केवल इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर हुई हैं, बल्कि उनका जीवन भी आसान हुआ है। इस योजना ने भारत के आम लोगों के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है। देश के 12 लाख से अधिक निवासी रोज जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीद रहे हैं। यहां उपलब्ध दवाएं बाजार कीमत से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

Most Popular

To Top