Madhya Pradesh

छतरपुर:आचार संहिता के पालन पर नजर रखेगी जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी

छतरपुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. द्वारा लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचरण संहिता का पालन कराये जाने एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाले मामलों पर विचार करने के लिए जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष सदस्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संयोजक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (समस्त) विधानसभा क्षेत्र सदस्य रहेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित (एमसीएमसी) जिला स्तर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी कक्ष के कार्य संपादन के लिए आदेश जारी कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया है। उक्त आदेश आदर्श आचरण संहिता की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होगा। नियुक्त शासकीय सेवक तीन पाली में 24 घंटे दायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा रिजर्व दल भी नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) /सौरभ

Most Popular

To Top