West Bengal

चुनाव में बीएसएफ के जवान बने बुजुर्गों का सबसे बड़ा सहारा

bsf
bsf
bsf
bsf

कोलकाता, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को पूरे देश में संपन्न हो गया है। देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किए गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सहित सीआईएसफ, सीआरपीएफ, समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान लोकतंत्र के इस उत्सव में सबसे बड़ा सहारा बने हैं। खासतौर पर पश्चिम बंगाल में जहां कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है वहां बीएसएफ के ये जवान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सबसे बड़े मददगार बनकर खड़े रहे हैं। बीएसएफ कर्मियों के बेहतर कार्यों के बारे में कई तस्वीरें सामने आई हैं जो दिल को छूने वाली है। इसमें देखा जा सकता है कि मतदान करने के लिए पहुंचे बुजुर्ग नागरिक जो ठीक से चल नहीं पा रहे हैं उन्हें सहारा देकर बीएसएफ के जवान मतदान केंद्र के अंदर ले जा रहे हैं और मतदान के बाद वापस उनके परिजनों तक पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं मतदान केंद्रों के पास शांति बनाए रखने समेत अन्य मतदाताओं को दूसरे तरह की मदद देने में भी बीएसएफ जवानों की कोई सानी नहीं रही है। दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र तक ले जाना और फिर वापस पहुंचाने की भी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिसकी वजह से लोग बीएसएफ की खूब सराहना कर रहे हैं। (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top