HEADLINES

लोकसभा चुनाव : पहले चरण में बंगाल में ईवीएम में कैद हुई 37 उम्मीदवारों की किस्मत, कूचबिहार-जलपाईगुड़ी रहा हिंसा का केंद्र

कोलकाता, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य के उत्तरी हिस्से में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न हुई है। शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 77.57 फीसदी वोचिंग हुई। यह पूरे देश में हुए सभी 102 सीटों पर मतदान के लिहाज से सबसे अधिक वोटिंग है। इन तीनों लोकसभा सीटों पर 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक सारा दिन चुनाव के दौरान मैदान में रहे और उनके खिलाफ राज्य सरकार के मंत्री और तृणमूल विधायक उदयन गुहा दिन भर अपने पार्टी समर्थकों के साथ मैदान में डंटे रहे। सारा दिन कूचबिहार और जलपाईगुड़ी हिंसा का केंद्र बना रहा। दोनों ही पार्टियों के करीब एक दर्जन नेता हमले में घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। हालांकि चुनाव आयोग ने दावा किया है कि छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग हुई है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक कूचबिहार (एससी) सीट पर तृणमूल के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से मुकाबला हो रहा है। जलपाईगुड़ी (एससी) और अलीपुरद्वार (एसटी) अन्य दो निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां पश्चिम बंगाल में सात चरण के चुनावों के पहले चुनाव में मतदान हुए हैं। उत्तर बंगाल की इन सीटों पर मतदाताओं को लुभाने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी और कूच बिहार में सभा को संबोधित किया था, जबकि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने भी इन स्थानों पर कई रैलियां और रोड शो किए।

भाजपा ने जलपाईगुड़ी में जयंत रॉय को और अलीपुरद्वार में मदारीहाट विधायक मनोज टिग्गा को मैदान में उतारा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने अलीपुरद्वार में प्रकाश चिक बड़ाईक, जलपाईगुड़ी में निर्मल चंद्र रॉय और कूचबिहार में सीताई विधायक बसुनिया को मैदान में उतारा है। वाम मोर्चा और कांग्रेस राज्य में सीट-बंटवारे के गठबंधन में लड़ रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को चुनावों के लिए वहां तैनात किया गया था।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि कूचबिहार में केंद्रीय बलों की कम से कम 112 कंपनियां और 4,500 राज्य पुलिस की तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अलीपुरद्वार में केंद्रीय बलों की 63 कंपनियों के साथ दो हजार 454 राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात रहे है। केंद्रीय बलों की 75 कंपनियां और 3,077 राज्य पुलिस कर्मी जलपाईगुड़ी में तैनात रहे हैं। पहले चरण में, कुल 56 लाख 26 हजार 108 मतदाता थे जिनमें से 28 लाख 62 हजार 494 पुरुष, 27 लाख 63 506 महिलाएं और 108 थर्ड जेंडर को मतदान करना था जिनमें से करीब 78 फ़ीसदी लोगों ने शाम पांच बजे तक मतदान किया है।

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश/प्रभात

Most Popular

To Top