Bihar

25 मई को आपकी वोट,आपकी ताकत है, पहले करे मतदान फिर करें जलपान: डीएम

गोपालगंज, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भीषण गर्मी और लू की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है। गांव में चौपाल लगाने से लेकर डीएम ने सेल्फी पाइंट के जरिए 75 प्रतिशत मतदाताओं काे मतदान के दिन घर से निकले के अपील के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है, जबकि दूसरे चरण में मतदान कम होते इस वोटिंग प्रतिशत से अधिकारी समेत नेता भी परेशान हैं।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केन्द्र स्तर तक व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो मकसूद आलम ने विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए चलो बूथ की ओर अभियान चलाएं जा रहे है।

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ खासकर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों की सुविधाएं ऐसी हों, जिससे अधिक से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए प्रेरित हों। जहां कतार लगती हो, वहां पर छाया की उत्तम व्यवस्था की जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल के अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएं।

डीएम ने कहा कि देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे यहां चुनाव को लोकतंत्र का पर्व और लोकतंत्र का त्योहार कहा जाता है। भारतीय संविधान में सभी वयस्कों को मताधिकार देने की बात कही गई। हम सब का एक-एक वोट कीमती हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को अधिक से अधिक मतदाताओं में मतदान करने के लिए समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी कलेक्ट्रेट आने वाले हर मतदाता ले सकते है। इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी लिया। मतदान प्रतिशत बढ़ानें के उद्देश्य से जिलापदाधिकारी के निदेशानुसार विभिन्न विभागों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अखिला/चंदा

Most Popular

To Top