Bihar

सगे चाचा के निधन पर तेज प्रताप और तेजस्वी ने क्यों नहीं मुंडवाए बाल: नीरज कुमार

पटना, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने सगे चाचा महावीर यादव के निधन के बाद भी बाल नहीं मुंडवाए जबकि दोनों उनकी शव यात्रा में शामिल थे? क्या राजद अध्यक्ष के दोनों बेटे हिंदू नहीं हैं? ये अहम सवाल जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से किया है।

नीरज ने शनिवार को सवाल के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप के उन दिनों की तस्वीर को भी मीडिया में साझा किया है जब दोनों सगे चाचा के शव को कंधे पर लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। तस्वीर को साझा कर उन्होंने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछा कि वो हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटते हैं लेकिन पहले वो ये तय करें कि वो हिंदू हैं या नहीं?

नीरज ने कहा कि 26 मार्च, 2021 को लालू प्रसाद यादव के सगे बड़े भाई महावीर यादव का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव महावीर यादव की शव यात्रा में शामिल हुए थे। उनके निधन के बाद सामाजिक मान्यताओं के मुताबिक तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को अपने बाल मुंडवाने चाहिए थे लेकिन संलग्न प्रमाणों में देखा गया कि दोनों लोगों ने 14 दिन और 16 बाद भी बाल नहीं मुंडवाए। लालू प्रसाद यादव को अब उनके दोनों बेटे हिंदू हैं या नहीं इसका प्रमाण पत्र बांटना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / चंदा/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top