HEADLINES

दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय, तापमान में हो सकती है गिरावट

गर्मी

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली समेत देश भर में पारा चढ़ता जा रहा है। फिलहाल अगले दो दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि 25 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी भारत में मौसम खुशगवार होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है। इसके साथ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत के पूर्वी राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक लू और ‘गर्म और नम’ स्थिति बनी रहेगी और तापमान प्रतिदिन 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा।

बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। इसके साथ पूर्वी और दक्षिणी भारत में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी की संभावना जताई है। इसके साथ पश्चिमी भारत के लिए राहत लाने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। हालांकि दिल्ली में इसका ज्यादा प्रभाव पड़ने की कम ही संभावना है।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top