HEADLINES

डीआरआई ने 10.48 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, दो विदेशी सहित चार गिरफ्तार

डीआरआई ने 10.48 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, दो विदेशी सहित 4 गिरफ्तार

मुंबई, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दक्षिण मुंबई में स्थित झवेरी बाजार में सोना पिघलाने वाली एक फैक्टरी में छापा मारकर 10.48 करोड़ रुपये का सोना और 1.90 लाख अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। डीआरआई ने यहां दो अफ्रीकी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

डीआरआई के एक अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि डीआरआई को एक इनपुट मिला था कि मुंबई एयरपोर्ट के माध्यम से अफ्रीका से तस्करी कर लाए गए सोने को विदेशी चिह्नों को हटाने के लिए यहां झवेरी बाजार में स्थित एक फैक्टरी में सोने को पिघलाया जाता है। विदेशी चिन्ह हटने के बाद सोने को स्थानीय बाजार में बेच दिया जाता है। इसी जानकारी के आधार पर सोमवार को डीआरआई की टीम ने झवेरी बाजार स्थित फैक्टरी में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया और वहां पिघलाने के लिए लाया गया 9.31 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 10.48 करोड़ रुपये आंकी गई जब्त किया गया। इसके अलावा 16.66 किलोग्राम चांदी और 1.90 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

डीआरआई ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों की निशानदेही पर दक्षिण मुंबई के होटल से दो अफ्रीकी नागरिकों को मंगलवार को देर रात गिरफ्तार किया गया। डीआरआई सूत्रों ने बताया फैक्टरी से पिघले सोने की खरीदारी करने वाले व्यापारी के कार्यालय पर भी टीम ने छापा मारा, लेकिन वह व्यापारी फरार हो गया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top