Jharkhand

राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया

जागरूक करते नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन 

पलामू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक करने का कार्यक्रम तेज किया गया है। इसी कड़ी में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन शुक्रवार को तरहसी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया। लोगों को बताया गया कि हमें मताधिकार का प्रयोग क्यों करना चाहिए? उन्होंने चुनाव का महत्व भी बताया। यह भी बताया कि हर लेवल पर अलग अलग चुनाव होता है।

सांसद मिलकर राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। सांसद का चुनाव वोटर तय करते हैं। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में सारे लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और वोटिंग प्रतिशत 47 से बढ़कर 77 किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी रहेगी और उसे दिन सिर्फ वोटिंग का ही कार्य होगा। इसलिए सारे लोग अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे और अपने पसंद के कैंडिडेट का चुनाव करेंगे गांव में प्रशासनिक टीम घूम कर देखेगी कि कौन-कौन लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे हैं।

इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी वरूण कुमार ने बताया कि 18 साल से अधिक छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदान को जरूरी बताया गया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से वोट देने की अपील की गई।

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Most Popular

To Top