Haryana

सोनीपत: अम्बेडकर कॉलोनी में मकानों को तोड़ने के दिए गए नोटिस से घबराए

15 Snp- 2 सोनीपत: अम्बेडकर कॉलोनी में मकानों को तोड़ने के दिए गए नोटिस पंचायत की ओर मकानों को बचाने के बारे में राजीव जैन के पास आए फरियादी।
15 Snp- 2 सोनीपत: अम्बेडकर कॉलोनी में मकानों को तोड़ने के दिए गए नोटिस पंचायत की ओर मकानों को बचाने के बारे में राजीव जैन के पास आए फरियादी।

सोनीपत, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा महलाना रोड पर स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में मकानों को तोड़ने के दिए गए नोटिस से घबराये नागरिकों ने मकानों को बचने की गुहार की। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मौके पर इस मामले को बारे में हालात से अवगत करवाया।

प्राधिकरण के एस्टेट अफसर विजय राठी ने कालोनी वासियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि यह जमीन प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई है, मकानों को बचाने की फाइल विभाग में चल रही है, इसलिए खाली जमीन पर भविष्य में कोई नया निर्माण न करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नया निर्माण शुरू होगा तो विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करेगा। पिछले सप्ताह भी प्राधिकरण ने कई प्लॉट की चार दीवारी अवैध निर्माण बताकर तोड़ दी थी।

उल्लेखनीय है कि गत 14 मार्च को नोटिस चस्पा किये गए थे कि विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि पर कब्ज़ा कर रखा है और बार-बार नोटिस देने के बावजूद हटाए नहीं है। नोटिस में अंतिम चेतावनी दी गई है कि दो दिन के भीतर अपने दस्तावेज दिखाएं अन्यथा कब्जों को हटा दिया जायेगा। नोटिस से 1983 से रहने वाले माकन मालिकों में घबराहट है।

राजीव जैन ने कहा कि गरीब लोगों ने प्लाट कि रजिस्ट्री भी करवा रखी है और इंतकाल भी दर्ज है तो फिर इनका निर्माण अवैध कैसे हो सकता है। इसलिए सरकार से मकानों को तोड़ने से बचाने का पुरजोर प्रयास किया जायेगा। नीरज अत्रे, महेंद्र सिंह, रामधारी, देवदत्त शर्मा, विनोद, सुभाष, नरेश सहरावत, सुनील शर्मा, भगत सिंह, सतबीर, राजू, बबला, राधेश्याम आदि कालोनीवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top