CRIME

कंटेनर में पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

डूंगरपुर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले नेशनल हाइवे-48 के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। आरोपित पशु आहार की आड़ में गुजरात शराब तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने कंटेनर से करीब 15 लाख रुपए की 175 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद की है। आरोपित शराब को फरुखनगर से गुजरात तस्करी कर रहे थे। पुलिस अवैध शराब तस्करी को लेकर आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान उदयपुर तरफ से एक बंद बॉडी कंटेनर आता हुआ नजर आया जिसे रोककर तलाशी ली गई तो कंटेनर के अंदर पशु आहार की आड़ में अवैध शराब के कार्टून भरे हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए थाने लाकर खड़ा करवाया, इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब के कार्टनों की गिनती की तो कंटेनर से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 175 कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने मामले में कंटेनर चालक इमरान खान पिता इदरीश खान निवासी झांतली तहसील सीकरी जिला डीग एवं खलासी सैकुल खान पिता आमीन खान निवासी दूंगेजा मेवात तहसील फिरोजपुर जिला नूहं हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) /संतोष व्यास/ईश्वर

Most Popular

To Top