CRIME

मोतिहारी पुलिस ने एटीएम काटने वाले अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार

एसपी के साथ पुलिस टीम व पकड़े गये एटीएम चोर
एसपी के साथ पुलिस टीम व पकड़े गये एटीएम चोर

पूर्वी चंपारण,30 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिला पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 9 मार्च को जिले के तुरकौलिया एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में एटीएम मशीन काट कर कुल तेरह लाख उन्नासी हजार एक सौ राशि की हुई चोरी के कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अंर्तराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 9 मार्च 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तुरकौलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सेमरा चौक पर लगे ATM को काटकर दस लाख बीस हजार सात सौ रूपये एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बनकट रोड स्थित डीएवी स्कूल के समीप लगे ATM को काटकर तीन लाख अट्ठावन हजार चार सौ रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद एएसपी सदर 1 शिखर चौधरी के नेतृत्व में चोरी के कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित किया गया।

टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार जांच करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तो को एक नया स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के कसैया निवासी स्वतंत्र प्रताप सिंह,हरियाणा के नूह जिला के करैया निवासी साबिर व हरियाणा के ही पलवल जिला के टीकरी निवासी सफी के रूप में हुई।

पकड़े गये अपराधियों के पास से एक नई स्विफ्ट कार,1 आक्सीजन सिलिंडर,1 एलपीजी सिलिंडर,पाइप सहित गैस कटर मशीन,व फास्ट टैग में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इनलोगो ने मोतिहारी के तुरकौलिया व मुफसिल थाना में ATM काट कर चोरी की घटना के साथ ही छपरा,गोपालगंज सहित कई अन्य स्थानो पर ATM काटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही बरामद नई कार के संबंध में पूछताछ करने पर इन अपराधियों ने बताया कि चोरी के पैसे से ही कार खरीदें हैं।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top