Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : पुरंगेल-गमपुर मुठभेड़ में मारे गये 06 लाख के इनामी दो नक्सलियों की हुई पहचान

डोडी लक्खे
शव

दंतेवाड़ा, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान 19 मार्च को हुए मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान मौके से एक पुरुष नक्सली व एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ था। मारे गये महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य/केरलापाल अध्यक्ष/एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। मारी गई महिला नक्सली विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल थी एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा में कुल पांच अपराध दर्ज है। दूसरे मारे गये पुरुष नक्सली की पहचान एक लाख का इनामी लच्छू निवासी गमपुर ग्राम जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में की गई है। जिसपर थाना किरंदुल में एक अपराध दर्ज है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top