Uttar Pradesh

काकोरी में दो व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील

 कॉम्पलेक्स सील

लखनऊ, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के प्रवर्तन जोन-3 के काकोरी क्षेत्र में शनिवार को प्रवर्तन दस्ते ने अवैध तरीके से बनाये गये दो व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को सील कर दिया।

एलडीए के प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुमबारी और काकोरी के ग्राम सकरा में घुरघुरी तालाब से कठिंगरा मार्ग पर लगभग दो हजार वर्ग फिट क्षेत्र में भूखण्ड पर बेसमेंट में छह दुकानें व अपर ग्राउंड फ्लोर पर छह दुकानों का निर्माण कराया गया था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विष्णु कुमार ने ग्राम सकरा में लगभग चार हजार वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल पर नौ दुकानें व प्रथम तल पर नौ दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना ही दोनों अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर सीलिंग के आदेश हुए।

सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / शरद/विद्याकांत

Most Popular

To Top