HEADLINES

केंद्र सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी

TMC

कोलकाता, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा-नीत केंद्र सरकार के उन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है जिसमें विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल को निधि आवंटित करने का जिक्र किया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में तृणमूल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी खजाने से कुछ अखबारों में विज्ञापन दिए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य को कितना धन दिया गया है और उसने पीएमएवाई, मनरेगा जैसी केंद्रीय योजनाओं से जुड़े कुछ बिंदुओं का भी हवाला दिया है।

विज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र ने पिछले पांच वर्ष में पश्चिम बंगाल को 5.36 लाख रुपये जारी किए हैं और वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उसने राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा उचित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए दिए दिशा-निर्देशों का पालन न करने का भी जिक्र किया है। पत्र में तृणमूल द्वारा शुरू किए अभियान का भी उल्लेख किया गया है जिसमें राज्य में भाजपा शासित सरकार न होने के कारण विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत केंद्र द्वारा निधि न जारी करने और पश्चिम बंगाल को उसके हक से वंचित करने की बात कही गई है।

तृणमूल ने कहा कि सरकारी विज्ञापनों की आड़ में ये दावे भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने और पश्चिम बंगाल सरकार के बारे में नकारात्मक धारणा बनाने के लिए किए गए हैं। पार्टी ने मांग की कि इसके खिलाफ उचित दिशा-निर्देश पारित कर आवश्यक और तत्काल कदम उठाए जाएं।

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top