Bihar

नवादा में तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

सिरदला थाना

नवादा, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक साथ 3 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से मोबाइल,नोट बुक,10पन्ने का कस्टमर डेटा शीट जब्त किया गया है.

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से एंड्रॉयड मोबाइल, नोट बुक, दस पन्ने का कस्टमर डेटा शीट जिनमें विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं के नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखे पेपर जब्त किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव के सुनील कुमार ,झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफशिल थाना क्षेत्र के बभन्वो गांव के चंदन कुमार उर्फ चांद कुमार और नवादा के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के धनगावां गांव के पवन कुमार शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने स्वीकार किया है कि देश के विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगियों के माध्यम से ठगी का कारोबार चल रहा है।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top